प्री-वेडिंग शूट के बहाने मंगेतर ने किया विश्वासघात, शादी से पहले ही लूटी अस्मत – फिर 40 लाख दहेज मांगकर तोड़ दिया रिश्ता
बरेली। प्रेम, विश्वास और सात फेरों के वादे को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सगाई के बाद एक युवती अपने मंगेतर पर भरोसा कर उसके साथ उत्तराखंड घूमने गई, लेकिन वहां उसके विश्वास को चकनाचूर कर दिया गया। प्रेम और प्री-वेडिंग शूट के बहाने युवक ने युवती की अस्मत लूटी और फिर जब सरकारी नौकरी का लालच मिला, तो उसे ठुकरा दिया।
कैसे बुना गया धोखे का जाल?
कैंट थाना क्षेत्र की पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सगाई 24 नवंबर 2024 को सुभाषनगर क्षेत्र के निवासी एक कानूनगो के बेटे ललित कुमार से हुई थी। टी परिवारवालों ने धूमधाम से शादी की तैयारियां शुरू कर दी थीं, और तीन मार्च 2025 को शादी की तारीख तय हो चुकी थी। कार्ड बंट चुके थे, रिश्तेदारों को न्योता दिया जा चुका था।
इस बीच, ललित कुमार ने युवती को प्री-वेडिंग शूट और उत्तराखंड घूमने के लिए राजी किया। प्रेम और विश्वास के मोहपाश में बंधी युवती ने इस पर सहमति दे दी। उत्तराखंड पहुंचने के बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
पिता की मौत के बाद बदल गया इरादा, युवती को ठुकराया
14 फरवरी 2025 को आरोपी के पिता, जो कानूनगो के पद पर कार्यरत थे, ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। पिता की मौत के बाद ललित कुमार को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ गई। इसी के साथ उसका दिल और इरादे बदल गए।
युवती का आरोप है कि ललित ने शादी से इंकार कर दिया और दहेज में 40 लाख रुपये की मांग रख दी। उसने साफ कहा कि अब वह किसी सरकारी नौकरी करने वाली लड़की से शादी करेगा।
शादी टालने का ड्रामा, फिर इनकार
तीन मार्च को बारात आने वाली थी, लेकिन आरोपी के परिवारवालों ने घर में शोक का बहाना बनाकर शादी को होली के बाद तक टाल दिया। जब होली के बाद युवती के परिवार ने शादी के बारे में पूछा, तो आरोपी और उसके घरवालों ने साफ इनकार कर दिया।
आईजी से शिकायत, आरोपी समेत 8 लोगों पर केस दर्ज
धोखे और शोषण से टूट चुकी युवती ने आखिरकार आईजी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला गंभीर पाते हुए ललित कुमार समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें