बरेली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: नए चार PCS अफसर तैनात, पांच अधिकारियों का तबादला
बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली समेत विभिन्न जिलों में पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बरेली को जहां चार नए अधिकारी मिले हैं, वहीं पांच अफसरों का तबादला अन्य जिलों में कर दिया गया है। इस बदलाव को प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और पारदर्शिता लाने की कवायद माना जा रहा है।
बरेली को मिले ये नए अधिकारी:
विजय सिंह (हरदोई से स्थानांतरित) — नई जिम्मेदारी बरेली में
नीलम श्रीवास्तव (मथुरा से) — विशेष कार्याधिकारी, बरेली विकास प्राधिकरण (BDA)
आलोक कुमार (एसडीएम, चंदौली) — एसडीएम, बरेली
राजीव मोहन सक्सेना (गोंडा से) — नई तैनाती बरेली में
इन अधिकारियों का हुआ बरेली से स्थानांतरण:
राजेश चंद्र — गाजीपुर (डिप्टी कलेक्टर)
अजय उपाध्याय — जौनपुर (डिप्टी कलेक्टर)
शिल्पा ऐरन — जौनपुर
नहने राम — हरदोई
गौतम सिंह — रायबरेली (डिप्टी कलेक्टर)
नई टीम से विकास कार्यों में तेजी की उम्मीद
सरकार का मानना है कि इस फेरबदल से प्रशासनिक गति, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा। बरेली में नियुक्त नए अफसरों से जनसुनवाई और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, जिन जिलों में बरेली से स्थानांतरित अधिकारी पहुंचे हैं, वहां भी प्रशासनिक सशक्तिकरण की उम्मीद की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें