News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

गली-मोहल्ले से होटल तक फैल गया जुए का जाल — बारादरी पुलिस ने दबिश देकर 10 जुआरी दबोचे

गली-मोहल्ले से होटल तक फैल गया जुए का जाल — बारादरी पुलिस ने दबिश देकर 10 जुआरी दबोचे


बरेली।
थाना बारादरी पुलिस ने एक संगठित जुआ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 जुआरियों को रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस की छापेमारी होटल के उस कमरे में हुई, जिसे अलग-अलग फर्जी आईडी से किराये पर लिया गया था। यह गिरोह लंबे समय से होटलों में अड्डा बनाकर जुआ खेल रहा था।

 ऑपरेशन डिटेल: क्या-क्या मिला मौके से?

₹50,160 नकद

10 मोबाइल फोन

52 ताश के पत्ते

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह गलियों में स्थित सस्ते गेस्ट हाउस और होटलों में 2-3 कमरे अलग-अलग आईडी पर बुक कर भीतर जुए का संचालन करता था।

 आर्यन इस्लाम: जुए का मास्टरमाइंड और चालाक गैंग लीडर

गिरोह का संचालन आर्यन पुत्र इस्लाम (निवासी – कालीबाड़ी, थाना बारादरी) करता था, जो पूर्व में भी जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुका है। बारादरी पुलिस द्वारा घरों में चलाए जा रहे छापों से बचने के लिए आर्यन ने होटल और गेस्ट हाउस को नया अड्डा बना लिया।

 गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक इतिहास

क्र. नाम पता पुराने केस

1. आर्यन पुत्र इस्लाम कालीबाड़ी मुख्य सरगना

2. हीरा लाल पुत्र सुंदर लाल जगतपुर पूर्व जी एक्ट आरोपी

3. शिवम मिश्रा नवादा शेखान 3 मुकदमे (जुआ/आर्म्स एक्ट)

4. फईम पुत्र आदिल सैलानी, बारादरी -

5. मुरर्तवा अली घेर जाफर खां, ओल्ड सिटी -

6. गोपी उर्फ राव सिंह जगतपुर -

7. ईशू पुत्र अरविंद लाल बेगम -

8. अंकुर गुप्ता कटरा चांद खां -

9. अनिल गुप्ता सहसवानी टोला -

10. थान सिंह उर्फ अजय चंगबाजपुर / रामपुर गार्डन -

होटल प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध, जांच शुरू

प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के अनुसार, यह गिरोह होटल संचालकों की मिलीभगत से काम कर रहा था। जांच में होटल बुकिंग के रिकॉर्ड और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यदि होटल प्रबंधन की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 जुआ गिरोहों पर सख्ती – SSP बरेली का निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर जिले में जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 और BNS धारा 112 के तहत शहरभर में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि अवैध जुए में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें