ट्रेन की चपेट में आने से GRP हेड कांस्टेबल की मौत
बरेली। मंगलवार तड़के बरेली जंक्शन के पास एक दर्दनाक हादसे में GRP में तैनात हेड कांस्टेबल विनीत कुमार की मौत हो गई। सुबह करीब 4 बजे ट्रेन ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना स्थल बरेली जंक्शन सिग्नल से करीब 50 मीटर दूर, थाना सुभाषनगर क्षेत्र में स्थित है। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि मृतक जीआरपी बरेली जंक्शन में तैनात हेड कांस्टेबल विनीत कुमार (PNO 112302694) हैं। उस समय वे ट्रेन ड्यूटी पर थे।
पुलिस के अनुसार, मृतक की वर्दी पहनी हुई थी और उनके पास सरकारी पिस्टल (मय राउंड), मोबाइल फोन, पर्स, टेबलेट व एक बैग सुरक्षित अवस्था में मिला है। प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन रनओवर का प्रतीत हो रहा है, हालांकि अन्य पहलुओं से भी जांच की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।
विनीत कुमार मूलतः फर्रुखाबाद जनपद के रहने वाले थे, जबकि उनका परिवार वर्तमान में हाथरस पुलिस लाइन में निवास करता है। उन्हें सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से बरामद सभी सामानों को विधिवत सुरक्षित जमा कराया जा रहा है। घटना से GRP व रेलवे पुलिस में शोक की लहर है।
एक टिप्पणी भेजें