News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

'ग्रीन लेवल' निकली स्मैक, 'ब्लैक डॉग' निकली चरस! 1.5 करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

'ग्रीन लेवल' निकली स्मैक, 'ब्लैक डॉग' निकली चरस! 1.5 करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार


बारादरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, नेपाल से दिल्ली-उत्तराखंड तक फैला था मादक पदार्थों का नेटवर्क

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 1.439 किलोग्राम स्मैक और 552 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

 बाइक से पहुंचा रहे थे माल, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा


रात करीब 1 बजे बारादरी थाना क्षेत्र के 9 बीघा ग्राउंड के पास पुलिस टीम गश्त पर थी। तभी तीन युवक एक बाइक (TVS स्पोर्ट्स, PB10HG5159) पर खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।

 गिरफ्तार तस्कर —

1. फारुख पुत्र अनीस – निवासी भिण्डोलिया, बिथरी चैनपुर

2. शकील पुत्र अनीस – निवासी भिण्डोलिया, बिथरी चैनपुर

3. मसूद हुसैन पुत्र मकबूल हुसैन – निवासी स्लिपर रोड, लेबर कॉलोनी, सीबीगंज

 पूछताछ में खुलासा: नेपाल से आता था माल, व्हाट्सऐप कोड से होती थी बिक्री

गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि यह माल नेपाल से आता था, जहां ‘वीरजी’ नामक व्यक्ति उन्हें यह स्मैक और चरस उपलब्ध कराता था। सप्लाई नेपाल से रोडवेज बसों द्वारा बरेली भेजी जाती थी। यहां अफजाल, उसका बेटा बिलाल और साथी रिजवान इसे रिसीव करते थे। तस्कर माल की खरीद-फरोख्त में कोडवर्ड और व्हाट्सऐप कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे।

स्मैक को “Green Level” और चरस को “Black Dog” कहा जाता था।

मात्रा के लिए C शब्द का प्रयोग किया जाता था — जैसे:


C/1 = 50 ग्राम


CCCCC = 100 ग्राम


C10 = 1 किलो


ग्राहकों के नंबर भी RTO कोड के नाम से सेव किए जाते थे, जैसे बदायूं के ग्राहक को 2424 नाम से।

 टैम्पू में सवारी बिठाकर करते थे सप्लाई

मुख्य अभियुक्त फारुख टैम्पू चालक है। वह किराए का टैम्पू लेकर उसमें सवारी बैठाकर ड्रग्स की सप्लाई करता था ताकि शक न हो। पकड़े गए तस्कर इस बार टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक से पशुपतिनाथ कॉलोनी स्थित एक किराए के कमरे तक माल पहुंचाने जा रहे थे।

 मास्टरमाइंड फरार, तलाश में जुटी पुलिस

इस ड्रग्स नेटवर्क के मुख्य सरगना अफजाल, उसका बेटा बिलाल और रिजवान फरार हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 29 NDPS एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए विशेष टीम गठित कर दी है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 पुलिस टीम में शामिल रहे —

प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय,उपनिरीक्षक सनी चौधरी, जगत सिंह, मोहित भारद्वाज,हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विनीत कुमार,कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह, राजू, यश गौड़

 SSP बोले — “नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी जिले में नशे के जाल पर कड़ा प्रहार है। मादक पदार्थों के कारोबार को जड़ से खत्म करने तक अभियान अनवरत जारी रहेगा।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें