रजा कॉलोनी से रहस्यमय तरीके से लापता हुई 17 वर्षीय राविया, सीसीटीवी में अकेले जाती दिखी
बरेली। थाना किला क्षेत्र, शहर की रजा कॉलोनी से शनिवार सुबह एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अचानक लापता हो जाने से सनसनी फैल गई। लड़की की मां नाजमा ने बेटी की गुमशुदगी की तहरीर थाना किला में देकर उसे जल्द से जल्द तलाशने की गुहार लगाई है। घटना का सुराग घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिला, जिसमें लड़की सुबह के वक्त अकेली जाती नजर आ रही है।
सुबह 6 बजे के करीब निकली, फिर नहीं लौटी
रजा कॉलोनी में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली नाजमा पत्नी शखावत अपनी बेटी राविया के साथ पिछले कई वर्षों से रह रही हैं। शनिवार सुबह करीब 6:00 से 6:15 बजे के बीच, राविया चुपचाप घर से बाहर निकल गई। सीसीटीवी फुटेज में वह अकेले पैदल किसी दिशा में जाती दिखाई दी।
मां ने खुद कई घंटे की तलाश, लेकिन बेटी का नहीं चला पता
जब नाजमा को बेटी की गैरमौजूदगी का पता चला तो उन्होंने खुद ही मोहल्ले और आस-पड़ोस में घंटों तलाश की। जानने वालों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
“मैंने पूरे मोहल्ले में ढूंढा, जान-पहचान वालों से भी पूछा, लेकिन मेरी राविया का कहीं कोई पता नहीं चला,”
— नाजमा, पीड़ित मां
पुलिस को दी तहरीर, जांच की मांग
थक-हारकर नाजमा ने थाना किला पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की तहरीर दी। उन्होंने पुलिस से निवेदन किया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जाए ताकि बेटी को सुरक्षित वापस लाया जा सके।
पुलिस ने शुरू की जांच, तलाश अभियान जारी
थाना किला पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है और आस-पास के इलाकों में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें