रात के अंधेरे में महिला के घर घुसा युवक, छेड़छाड़ कर दी जान से मारने की धमकी
बरेली। थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले में एक महिला के साथ रात के सन्नाटे में घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि एक युवक उसके घर की दीवार फांदकर भीतर घुसा और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि थाने में शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
छत से कूदा युवक, आंगन में सो रही महिला के साथ की अश्लील हरकत
घटना 28 अप्रैल 2025 की रात करीब 1:30 बजे की है। पीड़िता बबली भारती पत्नी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने घर के आंगन में सो रही थीं। तभी कल्लू उर्फ शिवा पुत्र रमेश, जो मोहल्ले का ही रहने वाला है, अपनी बहन शिवानी के घर से दीवार फांदकर उनके घर में कूद आया।
महिला का आरोप है कि युवक ने उनके शरीर पर हाथ फेरा, जिससे उनकी नींद खुल गई। जब उन्होंने विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उनका मुंह दबा लिया और कहा—
“अगर किसी को बताया या शोर मचाया, तो तुम्हारे पति और बच्चों को जान से मार दूंगा।”
इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया।
शिकायत करने पर उल्टा हो गई मारपीट
घटना की जानकारी सुबह महिला ने अपने पति जितेंद्र को दी। दोनों ने आरोपी के घर जाकर उसके परिजनों से शिकायत की। लेकिन आरोपी की मां नन्नी उर्फ उर्मिला, भाई राजा और भोलू, तथा बहन शिवानी ने उल्टा पीड़िता और उसके पति से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
थाने में दी गई तहरीर, लेकिन कार्रवाई नहीं
पीड़िता का कहना है कि उन्होंने थाना किला में घटना की लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। आरोपी पक्ष लगातार धमकियां दे रहा है, जिससे पीड़िता और उसका परिवार मानसिक तनाव में हैं।
अब पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो।
एक टिप्पणी भेजें