अश्लील मैसेज और फोटो भेजकर आशा संगिनी को किया परेशान, SSP से की गई शिकायत
बरेली। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक महिला आशा संगिनी को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और आपत्तिजनक फोटो भेजकर मानसिक उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से करते हुए संबंधित आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला स्वालेनगर निवासी अनीता पत्नी रामजी, सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी में आशा संगिनी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून की रात करीब 11 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर (63590XXXXX) से कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर कोई आवाज नहीं आई। उन्होंने मरीज की कॉल समझकर खुद उस नंबर पर फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
कुछ ही देर में उनके व्हाट्सएप पर उसी नंबर से अश्लील मैसेज और फोटो आने लगे, जिससे वह मानसिक रूप से बुरी तरह डर गईं। अनीता ने सारे मैसेज और फोटो के स्क्रीनशॉट लेकर SSP को शिकायत पत्र के साथ सौंपे।
अनीता ने बताया कि वह अपने स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत हर दिन 9 गांवों में जाती हैं। ऐसे में इस प्रकार की अश्लील हरकतों से वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा—
“सरकारी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रही हूं, लेकिन अब मनोबल टूट रहा है। मैं चाहती हूं कि ऐसे लोगों को सख्त सजा मिले ताकि कोई और महिला इस तरह की पीड़ा ना झेले।”
SSP कार्यालय ने जांच के आदेश दिए, मोबाइल नंबर के आधार पर होगी आरोपी की पहचान
पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SSP कार्यालय ने किला थाना पुलिस को जांच सौंप दी है। पुलिस अब मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रैक करने में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66(E), 67 और 67(A) व भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा सकती है। जल्द ही एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें