News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

खंडहर में अधजली मोमबत्ती के सहारे चल रही थी जुए की महफिल

खंडहर में अधजली मोमबत्ती के सहारे चल रही थी जुए की महफिल


बरेली।
शहर के केंद्र में स्थित विकास भवन के पीछे एक सुनसान खंडहर शुक्रवार रात जुए के अड्डे में तब्दील मिला। अधजली मोमबत्ती की मद्धम रोशनी में बैठकर ताश की बाजी लगाते पांच जुआरियों को बारादरी पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

मौके से ₹21,500 नकद, ताश की गड्डी, माचिस, मोमबत्ती और प्लास्टिक की पटरी बरामद हुई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की दबिश

20 जून की रात उपनिरीक्षक राजीव प्रकाश चौकी बरेली कॉलेज क्षेत्र में चेकिंग अभियान में थे। तभी उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली कि विकास भवन के पीछे एक खंडहर में कुछ लोग जुए की बाजी में जुटे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की रणनीति बनाई और घटनास्थल की ओर रवाना हुई।

मोमबत्ती की रोशनी में सुनाई दी ‘चाल’ की आवाज

पुलिस टीम खंडहर से कुछ दूरी पर रुक गई। सभी पुलिसकर्मियों ने आपसी तलाशी लेकर सुनिश्चित किया कि किसी के पास आपत्तिजनक वस्तु न हो।

लगभग 50 कदम की दूरी से ही ताश की आवाजें सुनाई देने लगीं—

"मेरी चाल 100 की है... मेरी चाल 200 की है..."

इससे स्पष्ट हो गया कि मौके पर जुए का खेल जारी है।

घेराबंदी कर पांच जुआरी पकड़े गए

पुलिस ने सुनियोजित तरीके से खंडहर की चारों ओर से घेराबंदी की और अचानक दबिश दी।

मौके पर बैठे पांचों युवक जुए में लिप्त पाए गए। तलाशी में सभी की जेबों से अलग-अलग रकम बरामद हुई, जिसे उन्होंने जुए में लगाने की बात स्वीकार की।

जुए अधिनियम में केस दर्ज, आगे भी होगी सख्ती

पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

बारादरी थाना प्रभारी के अनुसार, शहर के सुनसान स्थलों पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें