बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, पिता की आंखों के सामने उजड़ा पूरा परिवार
बरेली। बेटी का जन्मदिन मना कर लौट रहे एक परिवार पर ऐसा कहर टूटा कि जश्न की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। सीबीगंज थाना क्षेत्र के पस्तौर गांव निवासी जानकी प्रसाद की पत्नी प्रीति देवी (35) और बेटा प्रशांत राजपूत (10) की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब जानकी प्रसाद बाइक रोककर किनारे खड़े थे और मां-बेटे पीछे बैठे हुए थे।
बेटी के जन्मदिन से लौटते वक्त टूटा कहर
जानकारी के अनुसार जानकी प्रसाद अपने साडू विजय, निवासी नूरपुर, थाना बिशारतगंज के घर से बेटी का जन्मदिन मना कर अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से लौट रहे थे।
शाम करीब साढ़े सात बजे जैसे ही वह कोनी मोड़ के पास पहुंचे, जानकी प्रसाद को लघुशंका लगी। उन्होंने बाइक किनारे रोकी और खंती की ओर चले गए। पीछे बाइक पर प्रीति और प्रशांत बैठे रहे।
उसी समय बरेली की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर सीधे बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता की आंखों के सामने उजड़ गया घर
जानकी प्रसाद की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भागने की कोशिश कर रहे टैंकर चालक को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सूचना मिलते ही थाना भमोरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मजदूरी कर पालते थे परिवार
जानकी प्रसाद एक साधारण मजदूर हैं, जो सालों से मेहनत कर परिवार का पालन कर रहे थे।
पत्नी प्रीति देवी घरेलू जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभा रही थीं। बेटा प्रशांत राजपूत कक्षा पांचवीं का छात्र था।
हादसे ने इस छोटे से परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया। गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है।
एक टिप्पणी भेजें