हवाई टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी: केदारनाथ यात्रा के नाम पर वसूले 24,800 रुपये
बरेली। केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे एक श्रद्धालु के साथ बड़ा ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फेसबुक पर दिखे एक विज्ञापन के जरिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक कराने के नाम पर युवक से 24,800 रुपये ठग लिए गए। जब उसे दिए गए टिकटों की सच्चाई पता चली, तो उनके फर्जी निकलने का खुलासा हुआ। अब पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित को शिकायत के आधार पर थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विकास अग्रवाल, निवासी सी-997, राजेन्द्र नगर, बरेली, ने 1 अप्रैल 2025 को फेसबुक पर केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट का एक विज्ञापन देखा। जब उन्होंने उस विज्ञापन के लिंक पर क्लिक किया, तो उनका संपर्क एक व्हाट्सएप नंबर (96617XXXXX) से हो गया। सामने वाले ने स्वयं को Triplanza Tour and Travels नामक एजेंसी का प्रतिनिधि बताया और यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर 24,800 रुपये की मांग की।
प्रार्थी ने बताए गए खाते में पूरा भुगतान कर दिया और कुछ समय बाद उसे टिकट भेज दिए गए। लेकिन जब विकास अग्रवाल ने उन टिकटों की सत्यता की जांच की, तो पता चला कि वे पूरी तरह फर्जी हैं।
पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर संबंधित व्हाट्सएप नंबर और फेसबुक आईडी की साइबर जांच कर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसने ठगी की रकम वापस दिलाए जाने की अपील की है।
पीड़ित ने अपने पत्र के साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की रसीद, व्हाट्सएप व फेसबुक आईडी की छायाप्रति, फर्जी टिकटों की कॉपी और साइबर पोर्टल पर की गई शिकायत की प्रति भी संलग्न की है। साइबर सेल व पुलिस जांच में जुड़ गई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें