News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

किराया बढ़ोतरी पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा, बोले– मनमानी बंद नहीं हुई तो लौटाएंगे दुकानें

किराया बढ़ोतरी पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा, बोले– मनमानी बंद नहीं हुई तो लौटाएंगे दुकानें


बरेली।
नगर निगम की दुकानों का किराया एकाएक कई गुना बढ़ाए जाने और 18% जीएसटी लगाने के निर्णय से शहर भर के दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश है। करीब 1400 किराएदारों ने इस निर्णय को अन्यायपूर्ण बताते हुए पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम पहुंचकर महापौर डॉ. उमेश गौतम को विरोध पत्र सौंपा।

व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम के इंस्पेक्टर दुकानदारों पर दबाव बना रहे हैं कि अब जो किराया पहले सालभर के लिए लिया जाता था, वह अब एक महीने में वसूला जाएगा और उस पर अलग से 18% जीएसटी भी लगेगी। इससे दुकानदारों पर भारी वित्तीय बोझ पड़ रहा है।

महापौर को दी चेतावनी: नहीं रुकी मनमानी तो लौटाएंगे चाबियां

व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम पुराने किराएदारों का किराया भी स्वीकार नहीं कर रहा है और मनमाने तरीके से किराया बढ़ा रहा है। पार्षद राजेश अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किरायानामा की शर्तों के अतिरिक्त कोई भी वृद्धि गैरकानूनी है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नगर निगम ने अपनी मनमानी नहीं रोकी तो सभी दुकानदार अपनी दुकानों की चाबियां महापौर को सौंप देंगे।

महापौर ने दिया जांच का आश्वासन

विरोध प्रदर्शन के दौरान महापौर डॉ. उमेश गौतम ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि कोई भी गलत तरीके से किराया नहीं बढ़ाया जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

ये व्यापारी रहे विरोध में शामिल

विरोध दर्ज कराने पहुंचे प्रमुख व्यापारियों में एस.एस. चावला, राजकुमार, संजय भानु, नरेंद्र कुमार, मोहम्मद जावेद, जसपाल सिंह, रमेश कुमार, अफजाल, आशु, पंकज, विशाल, मोहित अरोड़ा, जतिन यादव, विवेक गर्ग, अमन टंडन, मोहम्मद आज़म, शिव चावला, रवि शंकर, राजाराम, सचिन गुप्ता, दर्शन कुमार, कैलाश चंद्र, वरुण, अमर सिंह, अमरजीत सिंह, बसंत राम चावला, जमशेद हुसैन समेत सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें