रोजगार मेले में 348 अभ्यर्थी हुए चयनित, विधायक ने किया मेले का शुभारंभ
बरेली। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (रा०आई०टी०आई०), कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम.पी.आर्या, विधायक नबाबगंज ने दीप प्रज्वलन कर किया। रोजगार मेले में लगभग 20 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। करीब 1154 प्रशिक्षार्थियों ने इस मेले में हिस्सा लिया, जिनमें से 348 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों द्वारा शॉर्टलिस्ट/चयन किया गया।
मुख्य अतिथि ने चयनित 21 अभ्यर्थियों को मौके पर ऑफर लेटर भी वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिव कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य रा०आई०टी०आई०, सीबीगंज ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में टीकम शरण, प्रधानाचार्य रा०आई०टी०आई० महिला एवं कौशल विकास विभाग का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा। मेले के सफल आयोजन हेतु नोडल प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा ने समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें