Bareilly: कोरल मोटर्स के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
शॉर्ट सर्किट से फैली आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
बरेली। जंक्शन रोड स्थित कोरल मारुति शोरूम में सोमवार देर शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग को पांच गाड़ियां भेजनी पड़ीं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा शोरूम धुएं और लपटों से घिर गया। सबसे अधिक नुकसान शोरूम के पेंट स्टोर को हुआ, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
फायर विभाग के अनुसार शाम करीब 6 बजे आग की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल तीन गाड़ियां रवाना की गईं। बाद में हालात गंभीर देखते हुए दो और गाड़ियां भेजी गईं।
राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन शोरूम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझने के बाद जब मीडिया ने शोरूम प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विद्युत विभाग को शॉर्ट सर्किट की तकनीकी जांच के लिए सूचना दी गई है। प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और यह भी जांच की जा रही है कि शोरूम में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें