नैनीताल हाईवे पर भीषण हादसा: ट्रक ड्राइवर जिंदा जला, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार तड़के नैनीताल हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा देवरनिया थाना क्षेत्र में सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई और ड्राइवर केबिन में फंसा रह गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
झारखंड निवासी शिबू कुमार की मौके पर ही मौत
मृतक की पहचान शिबू कुमार खाटी (35 वर्ष) पुत्र कृष्ण बहादुर, निवासी जमशेदपुर (झारखंड) के रूप में हुई है। वह लोहे के गाडर लादकर बहेड़ी से बरेली की ओर जा रहा था। हाईवे पर अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वाहन सड़क पार कर पेड़ से टकरा गया। टक्कर के बाद लोहे के गाडर ड्राइवर के केबिन में घुस गए, जिससे वह बुरी तरह फंस गया और तभी ट्रक में आग लग गई।
भीषण आग के आगे बेबस हुए लोग, ड्राइवर को नहीं बचा सके
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक में आग इतनी तेजी से फैली कि कोई भी ड्राइवर को बाहर निकाल नहीं सका। मौके पर पहुंचे लोग मदद करना चाहते थे, लेकिन भीषण लपटों के कारण वह असहाय रह गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
परिवार में मचा कोहराम, शव भेजा गया पोस्टमार्टम को
पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद घर में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि शिबू ही परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और काफी जिम्मेदार इंसान था।
देवरनिया थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फॉरेंसिक जांच जारी, रफ्तार या तकनीकी खराबी बना कारण?
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हादसे की प्राथमिक वजह तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना हो सकता है। हालांकि, फॉरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है ताकि सटीक कारणों का पता चल सके।
एक टिप्पणी भेजें