News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

63 किलो डोडा छिलका के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर संचालक भी निकला शामिल

63 किलो डोडा छिलका के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर संचालक भी निकला शामिल


बरेली।
थाना बारादरी पुलिस ने मंगलवार देर रात 63.030 किलोग्राम डोडा छिलका के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15.75 लाख रुपये आंकी गई है। इस तस्करी में एक आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक भी शामिल निकला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/15/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।

गश्त के दौरान हुई बड़ी कामयाबी

एसएसपी बरेली के निर्देश पर चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस की टीम — उ.नि. अखिलेश उपाध्याय, गौरव अत्री और कुशलपाल सिंह — रात्रि गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि भरतौल-हरूनगला रोड के पास टिनशेड के नीचे कुछ संदिग्ध लोग बोरियों में मादक पदार्थ लिए खड़े हैं। टीम ने दबिश देकर तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और छह बोरियों में 63 किलो से ज्यादा डोडा छिलका बरामद किया।

गिरफ्तार तस्कर और उनका नेटवर्क

गिरफ्तार अभियुक्त:

1. रघुनाथ पुत्र प्रहलाद — निवासी बझेड़ा, थाना आंवला (इंटर पास, मेडिकल स्टोर संचालक)

2. बबलू पुत्र फूल सिंह — निवासी दसौली, थाना बिसौली, बदायूं (8वीं पास)

3. छत्रपाल पुत्र गंगाराम — निवासी रहमानपुर, थाना विशारतगंज (5वीं पास)

पूछताछ में पता चला कि डोडा छिलका को गांव के किसानों से खरीदकर रहमानपुर गांव में इकट्ठा किया गया था। वहां से यह माल टैम्पू में लादकर बरेली लाया गया और अमरोहा के पास एक पंजाबी ढाबे पर सप्लाई की तैयारी थी। इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड बाबूराम और श्यामसुंदर नाम के दो फरार आरोपी हैं, जो वाहन लेकर सप्लाई की तैयारी में थे।

फायदे की लालच में जुड़ा मेडिकल संचालक भी गैंग में


पूछताछ में सामने आया कि मेडिकल स्टोर चलाने वाला रघुनाथ तस्करी के भारी मुनाफे से प्रभावित होकर इस गैंग में शामिल हुआ। माल बेचने के बाद मुख्य आरोपी बाबूराम पूरे गिरोह को हिस्सा देता था। पुलिस अब बाबूराम और श्यामसुंदर की तलाश में जुट गई है।


अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्यवाही


बरामदगी और तलाशी क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय की मौजूदगी में की गई। पुलिस ने बरामद डोडा छिलका, मोबाइल फोन और नकद राशि को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही पूरी की और गिरफ्तार अभियुक्तों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर भेजा गया।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें