नवाबगंज में मुठभेड़ के बाद मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, एक को लगी गोली
बरेली। थाना नवाबगंज पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात में शामिल दो शातिर बदमाशों को मंगलवार दोपहर मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया गया।
12 जून को छात्रा से लूटा था मोबाइल
घटना 12 जून की है। ग्राम रहमतुल्ला मजरा परोथी निवासी छात्रा कु. शिखा राठौर कोचिंग से लौट रही थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया था। इस मामले में थाना नवाबगंज में मु.अ.सं. 362/2025 धारा 304(2) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
ग्रेम डेम के पास हुई मुठभेड़
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नवाबगंज क्षेत्र में मौजूद हैं। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे ग्राम ग्रेम डेम के पास घेराबंदी की गई। खुद को फंसता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश तस्लीम पुत्र अकबर हुसैन निवासी सिकलापुर, थाना जहानाबाद के पैर में गोली लग गई। उसका साथी सूरजपाल पुत्र फतेहचंद निवासी मोहल्ला गुलशननगर, बरेली को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
ये सामान बरामद
पुलिस ने दोनों के पास से
लूटे गए दो मोबाइल फोन,
तमंचा,
दो जिंदा व दो खोखा कारतूस,
बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें