News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

मेजर-माइनर विषय में बदलाव करने पर प्रवेश होगा निरस्त

मेजर-माइनर विषय में बदलाव करने पर प्रवेश होगा निरस्त


बरेली। बरेली कॉलेज ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को चेतावनी जारी की है कि प्रवेश के समय चयनित मेजर, माइनर और वोकेशनल विषयों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। यदि कोई छात्र-छात्रा परीक्षा आवेदन पत्र भरते समय अपने पूर्व चयनित विषय बदलता पाया गया, तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में इस समय स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। कॉलेज के अनुसार, कई छात्र साइबर कैफे संचालक की मदद से प्रवेश फार्म भरवा रहे हैं और इस दौरान मेजर-माइनर विषय का चयन कर देते हैं। अब परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया में कुछ छात्र विषय बदलवाने का प्रयास कर रहे हैं। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने स्पष्ट किया कि ऐसे प्रयासों को अनुमति नहीं दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्र का प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, जिन छात्रों ने प्रवेश के समय सीट लॉक नहीं कराई थी, उन्हें नया एनरोलमेंट नंबर नहीं मिला है और वे परीक्षा फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं। इसे देखते हुए कॉलेज ने पोर्टल दो दिनों के लिए फिर से खोल दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक वाणिज्य संकाय के छात्र वाणिज्य विभाग, कला संकाय के छात्र एमएड विभाग और विज्ञान विभाग के छात्र पर्यावरण विभाग में जाकर सीट लॉक कराएंगे।

कॉलेज ने शीतकालीन अवकाश की भी घोषणा की है। 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। इस अवधि में परीक्षाओं में ड्यूटी लगने वाले शिक्षकों को प्रतिपूरक अवकाश दिया जाएगा। वहीं, 25 दिसंबर (क्रिसमस), 27 दिसंबर (गुरु गोविंद सिंह जयंती), 1 जनवरी (नववर्ष) और 3 जनवरी (हजरत अली का जन्मदिन) को कॉलेज में अवकाश रहेगा।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें