News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly: इसी हफ्ते तय होगी सॉलिड वेस्ट प्लांट की एजेंसी, खत्म होगा शहर का कचरा पहाड़

Bareilly: इसी हफ्ते तय होगी सॉलिड वेस्ट प्लांट की एजेंसी, खत्म होगा शहर का कचरा पहाड़

बरेली। शहर की कचरा निस्तारण व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम की ओर से सथरापुर में बनाए गए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संचालन की राह अब साफ दिख रही है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने शासन के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय की अध्यक्षता में नई कमेटी का गठन किया है, जो इसी सप्ताह विभिन्न एजेंसियों का प्रजेंटेशन लेकर चयन करेगी। चयनित एजेंसी के साथ नए वर्ष से प्लांट का संचालन शुरू होने की संभावना है।

नगर निगम क्षेत्र से प्रतिदिन निकलने वाले लगभग 450 टन कचरे के निस्तारण के लिए 24 करोड़ रुपये से प्लांट का विकास किया गया है। पहले भी प्लांट संचालन के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन शासन की ओर से गठित कमेटी के ठोस कदम न उठाने पर नगर आयुक्त को स्थानीय स्तर से नई कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए। नई कमेटी में अपर नगर आयुक्त के अलावा पर्यावरण अभियंता राजीव राठी समेत कुल पांच सदस्य शामिल हैं। कमेटी के गठन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इसी माह एजेंसी का चयन कर नए साल से प्लांट संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे न केवल शहर के कचरे का निस्तारण सुगम होगा, बल्कि बाकरगंज में पड़े करीब 5.70 लाख टन कचरे के पहाड़ को भी कम करने में मदद मिलेगी।

इस निविदा प्रक्रिया में नौ एजेंसियों ने भाग लिया। प्रमुख एजेंसियों में मैसर्स ग्रीनटेक इनवायरनमेंट मैनेजमेंट प्रा. लि., मैसर्स डीएच पटेल, मैसर्स दयाचरण एंड कंपनी, मैसर्स नेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मर और मैसर्स रोल्ज इंडिया शामिल हैं। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि प्लांट संचालन शुरू होते ही शहर की सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा और कचरे के पहाड़ को स्थायी रूप से हटाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें