BDA को लॉटरी ड्रा से मिली करीब 50 करोड़ की आय, 98 आवासीय भूखंड व फ्लैट हुए आवंटित
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के नवीन कार्यालय भवन में बुधवार को रामगंगा नगर आवासीय योजना और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों के आवासीय भूखंडों एवं स्काई-वे अपार्टमेंट के फ्लैटों का लॉटरी ड्रा के माध्यम से आवंटन किया गया। इस प्रक्रिया से प्राधिकरण को लगभग 50 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। बीडीए द्वारा आयोजित इस आवंटन शिविर में विभिन्न श्रेणी व क्षेत्रफल के कुल 98 रिक्त आवासीय भूखंडों का आवंटन लॉटरी ड्रा के माध्यम से किया गया। साथ ही स्काई-वे अपार्टमेंट के फ्लैटों का भी आवंटन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आवेदक मौजूद रहे।
आवंटन कार्यक्रम के दौरान बीडीए की सचिव वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी शिवधनी सिंह यादव, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, विशेष कार्याधिकारी नीलम श्रीवास्तव, अजीत कुमार, अधिशासी अभियंता ए.पी.एन. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने लॉटरी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बताते हुए सफल आयोजन की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्राधिकरण ने भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी साझा की। बताया गया कि रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजनाओं के सफल विकास के बाद बरेली एवं आसपास के जनपदों में बढ़ती आवासीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-लखनऊ बड़ा बाईपास और पीलीभीत बाईपास राजमार्ग के किनारे लगभग 267 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नई टाउनशिप योजना विकसित करने के लिए भूमि अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रस्तावित नई टाउनशिप योजना में 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी जोनल सड़कों के साथ 18 मीटर तक चौड़ी आंतरिक सड़कों का प्रावधान किया गया है। योजना में सभी विद्युत लाइनें भूमिगत होंगी और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 132 केवीए का विद्युत उपकेंद्र भी प्रस्तावित है। इसके अलावा योजना के अंतर्गत एम्यूजमेंट पार्क, कम्युनिटी सेंटर सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
बीडीए अधिकारियों ने बताया कि नई टाउनशिप योजना के लिए डिमांड सर्वे जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। आवेदन फार्म एचडीएफसी बैंक, एग्जीक्यूटिव क्लब रोड से प्राप्त किए जा सकते हैं, वहीं प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें