हाफिजगंज में अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार
बरेली। हाफिजगंज इलाके में 22 वर्षीय मुकेश की मौत कोई सामान्य हादसा नहीं बल्कि अवैध संबंध और लालच का खौफनाक परिणाम निकली। पुलिस ने मंगलवार को इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 5 दिसंबर की सुबह सेथल गांव के गेहूं के खेत में मुकेश की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। भाई की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी शानू ने बताया कि उसकी शादी डेढ़ महीने पहले नगमा से हुई थी, लेकिन शादी से पहले से ही नगमा और मुकेश के बीच नाजायज संबंध थे। शादी के बाद भी नगमा का मुकेश के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ और दोनों रोज फोन पर बातें करते थे।
मामला उस समय गंभीर हो गया जब 4 दिसंबर की रात शानू ने मेले से लौटकर देखा कि उसकी पत्नी नगमा और मुकेश एक ही खाट पर लेटे हुए थे। दोनों ने आपस में मारपीट और माफी के बाद मामला शांत कर लिया, लेकिन शानू और नगमा ने रात को मुकेश को बहला-फुसलाकर जंगल की ओर ले जाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शानू और नगमा ने पहले छाती पर वार किया और फिर मुंह दबाकर उसकी मौत सुनिश्चित की।
पूछताछ में नगमा ने यह भी स्वीकार किया कि उसने पहले अपने गांव के एक युवक पर झूठा दुष्कर्म मुकदमा दर्ज कर साढ़े दो लाख रुपये ऐंठे थे। इस बार मुकेश से एक लाख रुपये की मांग थी, जो पूरी नहीं हुई, और मामला हत्या तक पहुंच गया। वारदात में इस्तेमाल दोनों मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, और नगमा के फोन में मुकेश की तस्वीर मिली, जिससे पति को शक हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी की टीम ने मंगलवार सुबह जादीपुर फाटक के पास से आरोपी पति शानू अली और पत्नी नगमा को गिरफ्तार कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें