Bareilly: टोल पर रोका तो भाजपा विधायक ने बुलाई पुलिस, मैनेजर ने मांगी माफी, महिला कर्मी को नौकरी से निकाला
बरेली। फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को मंगलवार दोपहर फरीदपुर टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा रोके जाने पर विवाद की स्थिति बन गई। विधायक के अनुसार, उनकी विधानसभा का पास लगी हुई कार को टोल बूथ पर काफी देर तक रोककर उनसे पूछताछ की गई, जिसे लेकर वह नाराज़ हो गए।
घटना दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। विधायक का कहना है कि टोल बूथ पर तैनात महिला कर्मी ने उनसे अनावश्यक सवाल किए और टोल गेट खोलने में आनाकानी करती रही। उन्होंने स्वयं परिचय भी दिया, लेकिन इसके बावजूद कर्मी ने काफी देर तक गाड़ी को पास नहीं होने दिया। इससे नाराज़ होकर विधायक ने गाड़ी वापस करवाकर टोल ऑफिस के बाहर पुलिस बुला ली।
पुलिस के पहुंचने पर टोल मैनेजर और अन्य कर्मियों ने विधायक से गलती मानते हुए माफी मांगी। टोल मैनेजर पवन के मुताबिक, घटना में लापरवाही बरतने वाली महिला कर्मी को नौकरी से हटा दिया गया है। साथ ही टोल के आसपास अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं।
विधायक श्याम बिहारी लाल ने टोल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टोल कर्मियों और दुकानदारों की मिलीभगत से सड़क पर अवैध दुकानें लगवा दी जाती हैं, जिससे आए दिन लोग घायल होते रहते हैं। विधायक ने कहा कि छह माह पहले यहां एक व्यक्ति को गोली मारी गई थी, जिसमें वह घायल हुआ था। एक अन्य घटना में दुकान पर बैठे लोगों ने एक टेंपो चालक को बेरहमी से पीटा था। करीब एक वर्ष पूर्व सड़क किनारे चाय की दुकान में एक राहगीर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला भी सामने आ चुका है। विधायक ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर वह टोल प्रबंधन के खिलाफ शासन में शिकायत करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें