छात्राओं की सुरक्षा हेतु पुलिस की पहल, कस्तूरबा विद्यालय में लगी शिकायत पेटिका
बरेली। बालिकाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए थाना सुभाषनगर की महिला शक्ति केंद्र टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिकायत पेटिका स्थापित की। मंगलवार को टीम की प्रभारी के नेतृत्व में विद्यालय पहुंची टीम ने छात्राओं को सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियाँ दीं और उन्हें आश्वस्त किया कि पेटिका में डाली गई शिकायतें पूरी तरह गोपनीय रखी जाएँगी तथा उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम ने बताया कि शिकायत पेटिका की नियमित रूप से जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों और एहतियाती उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।
विद्यालय प्रशासन ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह बालिकाओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे निर्भीक होकर अपनी समस्याएँ साझा कर सकेंगी।

एक टिप्पणी भेजें