Bareilly: सीएम योगी के दौरे पर बरेली में दो दिन तक डायवर्जन लागू, पुराने रोडवेज स्टैंड से बस संचालन बंद
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के शहर आगमन को देखते हुए बरेली में दो दिनों तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। बुधवार सुबह सात बजे से गुरुवार देर रात तक पुराने रोडवेज बस स्टैंड से बसों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने आम जनता से अपील की कि वे जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें।
एसपी यातायात के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को शहर में डायवर्जन प्रभावी रहेगा। दोनों दिनों भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा। 10 दिसंबर सुबह सात बजे से 11 दिसंबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक परसाखेड़ा रोड नंबर-01, विलवा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा तथा बुखारा मोड़ से कोई भी भारी वाहन शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा।
दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें जिन्हें बदायूं जाना है, वे झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास, विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा से भमोरा होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
नैनीताल और पीलीभीत रोड से आने वाले भारी वाहन व बसें जिन्हें बदायूं जाना है, वे भी इसी मार्ग का उपयोग करेंगे।
दिल्ली व रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन व बसें जिन्हें लखनऊ जाना है, वे बड़ा बाईपास, झुमका, विल्वा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होते हुए आगे जाएँगे।
लखनऊ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाईपास मार्ग से गुजरेंगे।
बदायूं की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें बरेली आना है, वे भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे। जिन्हें दिल्ली जाना है, वे बड़ा बाईपास लेकर आगे बढ़ेंगे।
बदायूं व लखनऊ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहा होकर सेटेलाइट बस स्टैंड तक आएँगी।
दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत से आने वाली रोडवेज बसें झुमका, विलया, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए सेटेलाइट बस स्टैंड तक आएँगी और वहीं से वापस जाएँगी।
पुराने रोडवेज बस अड्डे से सभी बसों का परिचालन इस अवधि में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बरेली पहुँचेंगे। दोपहर 2:45 बजे वे सिविल लाइंस स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। शाम चार बजे वे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे मेयर उमेश गौतम के आवास जाएंगे। शाम सात बजे आईवीआरआई ग्राउंड में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे। इसके उपरांत वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें