ठंड से बचने को कमरे में जलाया अलाव, बिस्तर में आग लगने से युवक गंभीर रूप से झुलसा
बरेली। कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए कमरे में अलाव जलाकर सोना एक युवक को भारी पड़ गया। आंवला क्षेत्र में बिस्तर में आग लगने से युवक करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।
घटना आंवला के फूटा दरवाजा मोहल्ले की है। पड़ोसी हरद्वारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब आठ बजे उन्होंने पड़ोस में रहने वाले 35 वर्षीय राजेश प्रजापति के कमरे से धुआं निकलते देखा। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वह कमरे में पहुंचे, जहां राजेश बेसुध हालत में पड़ा था और बिस्तर में आग लगी हुई थी। पड़ोसियों ने तुरंत आग बुझाई और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से झुलसे युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) आंवला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुबह करीब 11 बजे राजेश को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जलन बढ़ने पर युवक दर्द से चीखने लगा, जिस पर एंबुलेंस स्टाफ ने आईवी फ्लूड देकर राहत पहुंचाई।
युवक ने बताया कि वह रात में ठंड से बचाव के लिए कमरे में अलाव जलाकर सो गया था। नींद में कब कपड़ों और बिस्तर में आग लग गई, इसका उसे पता नहीं चल सका। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विनोद ने बताया कि अलाव जलने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरने से युवक बेसुध हो गया था। बाहर निकालने और इलाज मिलने के बाद उसके शरीर में कुछ हलचल हुई।
जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. वैभव शुक्ला ने बताया कि युवक की हालत बेहद गंभीर थी। समय पर इलाज न मिलता तो उसकी जान को खतरा हो सकता था। उन्होंने लोगों से अपील की कि अलाव जलाकर कभी न सोएं। सोने से पहले अलाव बुझा दें, बच्चों को आग से दूर रखें और कमरे की खिड़कियां खुली रखें ताकि धुआं बाहर निकल सके।

एक टिप्पणी भेजें