Bareilly News: किराये के फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार, एक युवती व पांच युवक गिरफ्तार
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की पॉश कॉलोनी महेंद्रनगर में किराये के फ्लैट में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मंगलवार रात फ्लैट में छापा मारकर एक युवती और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवक पर 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली थी कि डोहरा रोड स्थित महेंद्रनगर फेस-02 के एक फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। फ्लैट में आए दिन संदिग्ध युवक-युवतियों की आवाजाही से स्थानीय लोग परेशान थे और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया और बताए गए फ्लैट पर छापा मारा गया।
पुलिस के पहुंचते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। घेराबंदी कर पुलिस ने फ्लैट से एक युवती और पांच युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह डोहरा रोड पर इशारों के जरिए ग्राहकों को फंसाती थी और फिर उन्हें इसी फ्लैट में लाकर देह व्यापार कराती थी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवक शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और अन्य लोगों की संलिप्तता भी खंगाली जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें