कोहरे और कड़ाके की सर्दी के चलते आठवीं तक के स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश
बरेली। जिले में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के चलते स्कूली बच्चों को राहत मिली है। प्रशासन ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।
जारी आदेश के अनुसार अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए जिले में संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक अवकाश रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई विद्यालय इस अवधि में खुला पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, जिन विद्यालयों में पहले से परीक्षाएं निर्धारित हैं, वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी।
गौरतलब है कि बरेली समेत पूरे जिले में पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। बुधवार को दिनभर धूप नहीं निकली और सर्द हवाओं के चलते गलन व ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार का दिन पिछले दस वर्षों में सबसे ठंडा रहा, जब अधिकतम तापमान गिरकर 16.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
बुधवार सुबह दृश्यता बेहद कम रही, जिसके कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पहाड़ों की ओर से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें