News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly: सुभाष नगर में 90 साल पुरानी इमारत भरभरा कर गिरी, बड़ा हादसा टला

Bareilly: सुभाष नगर में 90 साल पुरानी इमारत भरभरा कर गिरी, बड़ा हादसा टला


बरेली। सुभाष नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक 90 साल पुरानी जर्जर इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना गंभीर जानमाल का नुकसान हो सकता था।

यह हादसा सुभाष नगर की खालसा स्कूल गली में स्थित खन्ना बिल्डिंग के पीछे हुआ। गिरी हुई इमारत प्रीतम लाल खुराना की थी, जो अब अपने नए घर में रहते हैं। वर्षों से बंद पड़ी यह पुरानी इमारत मिट्टी और सुर्खी से बनी थी और लगातार बारिश के चलते कमजोर हो चुकी थी।


स्थानीयों ने पहले ही दी थी चेतावनी

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण इमारत की दीवारों में दरारें आ गई थीं। लोगों ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी थी, लेकिन समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अचानक यह इमारत भरभरा कर गिर गई।

खुराना दंपति की जान बची

गिरते समय मकान के पास ही रहने वाले राजू खुराना और उनकी पत्नी बबीता खुराना घर में मौजूद थे। संयोग से बबीता खुराना उस वक्त बाहर थीं, जिससे वे बाल-बाल बच गईं। आसपास के लोगों में घटना के बाद भय और चिंता का माहौल है।

और भी कई इमारतें खतरे में

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई ऐसी ही पुरानी और जर्जर इमारतें वर्षों से खाली पड़ी हैं, जो कभी भी गिर सकती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द सर्वे कराया जाए और खतरनाक भवनों को गिराने की कार्रवाई हो, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

प्रशासन से मांग

नगर निगम और जिला प्रशासन से निवासियों ने मांग की है कि—

खतरनाक इमारतों की सूची जारी की जाए

जल्द से जल्द नोटिस जारी कर गिराने की कार्रवाई हो

ऐसे इलाकों में बैरिकेडिंग कर आवागमन रोका जाए

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें