Bareilly: टैंकर से हो रहा था तेल चोरी, एसओजी ने चालक को दबोचा, ग्रामीणों ने मचा दी अफरा-तफरी
बरेली। तेल माफिया की गतिविधियों पर शिकंजा कसने में जुटी एसओजी टीम को गुरुवार दोपहर बड़ी सफलता मिली। आंवला-भमोरा रोड पर एक टैंकर से अवैध रूप से तेल चोरी करते हुए टीम ने चालक को रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन इस कार्रवाई के दौरान ऐसी स्थिति बनी कि पुलिस को खुद भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, एसओजी टीम आंवला-वजीरगंज मार्ग पर बीती रात हुई चोरी की घटना की जांच कर रही थी। इसी क्रम में टीम को एक टैंकर से संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची, तो टैंकर से डीजल निकालने का काम चल रहा था। तभी वहां एक बिना नंबर की कार भी आ गई।
कार के आते ही टैंकर चालक और उसके सहयोगियों को लगा कि डिपो अधिकारी आ गए हैं। वे घबराकर टैंकर छोड़कर खेतों की ओर भागने लगे। कार में सवार एक युवक ने खुद को एसओजी का पुलिसकर्मी बताया और टैंकर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया। तभी शोरगुल सुनकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने स्थिति को समझे बिना एसओजी कर्मियों पर ही हमला कर दिया।
हालांकि, बाद में पुलिस ने स्थिति संभाली और टैंकर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में ले लिया।
अब जांच के घेरे में डिपो से लेकर टैंकर मालिक तक का नेटवर्क
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि टैंकर कहां से आया था, और तेल कहां ले जाया जा रहा था। डिपो से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही इस बात की भी पड़ताल हो रही है कि क्या यह घटना एक संगठित गिरोह का हिस्सा है।
जानकारी के अनुसार एसओजी टीम सक्रियता से जांच कर रही है। टैंकर को कब्जे में लेकर मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें