अवैध रिफाइनरियों का खुला खेल: मिलावटी डीजल-पेट्रोल का भंडारण, बारूद के ढेर पर गांव
बरेली। बिथरी थाने से चंद दूरी पर चल रहे अवैध रिफाइनरियों में भारी मात्रा में मिलावटी डीजल और पेट्रोल का भंडारण किया जा रहा है। यह गोरखधंधा न केवल बरेली जिले बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों और पड़ोसी राज्यों तक फैला हुआ है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि रिफाइनरियों में बड़े-बड़े टैंक जमीन में गाड़े गए हैं, जिनमें मिलावटी ईंधन भंडारित किया जाता है।
सूत्रों के अनुसार, रिफाइनरियों पर कंपनियों के लोगो लगे टैंकर लगातार आते-जाते रहते हैं। यही टैंकर मिलावटी डीजल और पेट्रोल की सप्लाई में इस्तेमाल होते हैं। इस अवैध व्यापार में एक रिफाइनरी का संचालन खुद को भाजपा नेता बताने वाला व्यक्ति करता है।
रिफाइनरियों के आसपास कई गांव और आबादी बसी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मिलावटी ईंधन के भंडारण से आग लगने और विस्फोट जैसी घटनाएं कभी भी हो सकती हैं। यदि बड़ा हादसा हुआ तो न केवल संपत्ति बल्कि मानव जीवन को भी गंभीर खतरा है।
स्थानीय लोग और समाजसेवी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह अवैध गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है और अगर तत्काल कदम नहीं उठाए गए, तो यह इलाके के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो सकता है।
क्या सप्लाई विभाग और प्रशासन उन अवैध रिफाइनरियों पर नजर रखेंगे, या लाखों लोगों की जान और सुरक्षा को जोखिम में डालकर इसे अनदेखा करेंगे?
यह मामला सिर्फ अवैध व्यापार नहीं बल्कि जनता की सुरक्षा और जान का सवाल बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें