News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

बंद पड़े राइफल क्लब का जल्द होगा पुनः संचालन, खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी

बंद पड़े राइफल क्लब का जल्द होगा पुनः संचालन, खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी


बरेली। शूटिंग प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से बंद पड़े राइफल क्लब का संचालन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं महापौर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस बाबत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत राइफल क्लब की बिल्डिंग और शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन तकनीकी एवं प्रशासनिक अड़चनों के कारण अब तक क्लब का संचालन शुरू नहीं हो पाया था। सभी सदस्यों ने इस मुद्दे पर सहमति व्यक्त करते हुए क्लब के संचालन की जिम्मेदारी कार्यकारिणी समिति को सौंपने और शीघ्र पुनः क्लब शुरू करने का निर्णय लिया।

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि राइफल क्लब को न्यूनतम शुल्क पर संचालित किया जाएगा ताकि आम खिलाड़ी भी आसानी से इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण कार्यों के दौरान जिन कमियों का पता चला था, उन्हें स्मार्ट सिटी फंड या क्लब की ओर से जल्द ही दूर किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्लब की जमीन और हथियार क्लब के स्वामित्व में हैं, इसलिए संचालन किसी बाहरी एजेंसी को सौंपना उचित नहीं होगा। भविष्य में नगर निगम के सहयोग से क्लब में और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि कार्यकारिणी समिति के साथ जल्द क्लब का निरीक्षण किया जाएगा और संचालन प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कदम तेजी से उठाए जाएंगे।

बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम सदर, कार्यालय सचिव केपी त्रिपाठी, भवन सचिव धीरज सिंह, कोच आदेश कुमार दीक्षित, कार्यकारिणी सदस्य जगजीत सिंह जुनेजा एवं दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें