इंद्रा मार्केट की सड़क पर बारिश में गड्डों में कीचड़ से दुकानदार और राहगीर परेशान
दुकानदार नईम कुरैशी, सोनू कुमार, मोहम्मद शानू, राजेश, मोहम्मद रफीक, दानिश, पवन कालरा समेत कई व्यापारी इस समस्या से काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि सड़क पर कई जगह गड्डे हैं, जिनमें से केवल चार गड्डों की मरम्मत हुई थी, लेकिन बाकी गड्डे जस के तस बने हुए हैं।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन से सड़क को गड्डामुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी के नाम पर पहचानी जाती है, इसलिए शहर की सड़कों को भी स्मार्ट बनाया जाना चाहिए ताकि व्यापार और आम जनता को परेशानी न हो।
इंद्रा मार्केट बरेली का एक प्रमुख और पुराना बाजार है, जहां रोजाना हजारों ग्राहक आते हैं। यह मार्ग कुतुबखाना, बिहारीपुर, आजमनगर, ज़िला पंचायत, दरगाह आला हजरत, खानकाह नियाजिया जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ता है। यहां गड्डों की वजह से ना केवल दुकानदारों बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों को भी दिक्कतें हो रही हैं। कई बार रिक्शा पलटने और दोपहिया सवार गिरकर चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
दुकानदारों ने नगर निगम से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर गड्डों को भरने की मांग की है ताकि बारिश के दिनों में इस समस्या से निजात मिल सके और बाजार में कारोबार सुचारू रूप से चल सके।

एक टिप्पणी भेजें