News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

इंद्रा मार्केट की सड़क पर बारिश में गड्डों में कीचड़ से दुकानदार और राहगीर परेशान

इंद्रा मार्केट की सड़क पर बारिश में गड्डों में कीचड़ से दुकानदार और राहगीर परेशान


बरेली। इंद्रा मार्केट की मुख्य सड़क पर बारिश के मौसम में गड्डों में भरे कीचड़ के कारण दुकानदारों और राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। थोड़ी सी बारिश होते ही सड़क के गड्डों में कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे गुजरते वाहनों के कारण कीचड़ उछलकर दुकानों पर रखे कपड़े और सामान खराब हो रहे हैं।

दुकानदार नईम कुरैशी, सोनू कुमार, मोहम्मद शानू, राजेश, मोहम्मद रफीक, दानिश, पवन कालरा समेत कई व्यापारी इस समस्या से काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि सड़क पर कई जगह गड्डे हैं, जिनमें से केवल चार गड्डों की मरम्मत हुई थी, लेकिन बाकी गड्डे जस के तस बने हुए हैं।

जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन से सड़क को गड्डामुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी के नाम पर पहचानी जाती है, इसलिए शहर की सड़कों को भी स्मार्ट बनाया जाना चाहिए ताकि व्यापार और आम जनता को परेशानी न हो।

इंद्रा मार्केट बरेली का एक प्रमुख और पुराना बाजार है, जहां रोजाना हजारों ग्राहक आते हैं। यह मार्ग कुतुबखाना, बिहारीपुर, आजमनगर, ज़िला पंचायत, दरगाह आला हजरत, खानकाह नियाजिया जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ता है। यहां गड्डों की वजह से ना केवल दुकानदारों बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों को भी दिक्कतें हो रही हैं। कई बार रिक्शा पलटने और दोपहिया सवार गिरकर चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

दुकानदारों ने नगर निगम से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर गड्डों को भरने की मांग की है ताकि बारिश के दिनों में इस समस्या से निजात मिल सके और बाजार में कारोबार सुचारू रूप से चल सके।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें