चुरई गौशाला में अव्यवस्था देख भड़कीं एसडीएम तृप्ति गुप्ता, कर्मचारियों को लगाई फटकार
350 गौवंश की देखरेख में लापरवाही, चारा-पानी की स्थिति भी खराब
बरेली/मीरगंज। ग्राम चुरई दलपतपुर की वृहद गौशाला में देखरेख की भारी अनियमितताएं सामने आईं हैं। मंगलवार को उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जगह-जगह गंदगी, चारे की कमी और बीमार गायों की दयनीय हालत देख उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
गौशाला में लगभग 350 गौवंश संरक्षित हैं, लेकिन भूसा और हरे चारे की मात्रा बेहद कम पाई गई। कुछ गायों की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक थी। एसडीएम ने निर्देश दिए कि गायों को समय पर पोषणयुक्त चारा और दवाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते गंदगी न फैलने पाए और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “गौशालाओं की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ज़रूरी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि बीमार गायों के इलाज में लापरवाही नहीं होनी चाहिए और पशु चिकित्सकों को समय से बुलाकर इलाज सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के बाद संबंधित विभाग को भी सुधार के निर्देश जारी किए गए हैं।
गौशालाओं में फैली इस तरह की लापरवाही ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, और अब जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें