बरेली में पहली बार हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, गूंजा ‘हर-हर महादेव’
बरेली। सावन के तीसरे सोमवार को नाथ नगरी बरेली ने एक ऐतिहासिक क्षण को जिया। पहली बार शहर के सात प्रमुख शिव मंदिरों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जैसे ही फूलों की बारिश शुरू हुई, पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा में डूब गया। मंदिरों की छतें, भक्तों के सिर और शिवालयों की परिक्रमा फूलों से ढक गई — चारों ओर सिर्फ एक ही स्वर गूंजा: “हर-हर महादेव!”
इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:55 बजे अलखनाथ मंदिर से हुई। इसके बाद त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, पशुपतिनाथ और बनखंडीनाथ मंदिरों पर भी हेलीकॉप्टर ने पुष्पवर्षा की। हर मंदिर पर कुछ मिनट रुककर हजारों फूल बरसाए गए। इस ऐतिहासिक आयोजन में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य स्वयं मौजूद रहे।
हरिद्वार, कछला घाट और अन्य तीर्थ स्थलों से जल लेकर लौटे कांवड़ियों के चेहरों पर इस पुष्पवर्षा ने उत्साह और भक्ति का नया रंग भर दिया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जलाभिषेक किया और शिवधुनों के साथ झूम उठे। हजारों की संख्या में लोग छतों और मंदिरों के बाहर खड़े होकर इस नज़ारे को अपने कैमरों में कैद करते नजर आए।
प्रशासन ने सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण और सफाई के पूरे इंतजाम किए थे। सुबह से ही अधिकारियों की टीमें चप्पे-चप्पे पर तैनात थीं। एक श्रद्धालु ने कहा, “ऐसा नज़ारा पहली बार देखा, जैसे भोलेनाथ खुद अपने भक्तों पर कृपा बरसा रहे हों।”
बरेली के इतिहास में दर्ज हो चुका यह आयोजन न केवल भक्ति का प्रतीक बना, बल्कि शहर की सांस्कृतिक पहचान को भी एक नई ऊंचाई दे गया।
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार
एक टिप्पणी भेजें