News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly: चोरी नहीं, जानवरों से कुकर्म करने पहुंचा था युवक, भीड़ ने पकड़कर खंभे से बांधा

Bareilly: चोरी नहीं, जानवरों से कुकर्म करने पहुंचा था युवक, भीड़ ने पकड़कर खंभे से बांधा

बरेली।शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों से डरे सहमे लोग इन दिनों रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार रात बारादरी थाना क्षेत्र के कांकरटोला इलाके में एक युवक को चोर समझकर लोगों ने दौड़ा लिया, लेकिन जब उसकी असलियत सामने आई, तो हर कोई सन्न रह गया। युवक चोरी करने नहीं, बल्कि जानवरों से कुकर्म करने पहुंचा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें आरोपी युवक को खंभे से बंधा हुआ देखा जा सकता है। खास बात यह है कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ, और भीड़ के सामने पुलिस बेबस नजर आई।

क्या है मामला?

सोमवार देर रात काली मस्जिद के पास कुछ लोगों को एक संदिग्ध युवक घूमता नजर आया। उसे चोर समझकर लोगों ने शोर मचाया और दौड़ाया। वह हजियापुर होते हुए गोसाई गोटिया पहुंचा, जहां भटियारों वाली मस्जिद के पास उसे भीड़ ने पकड़ लिया। सूचना पर डायल 112 और चीता मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया।

पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि वह चोरी के इरादे से नहीं, बल्कि जानवरों के साथ अश्लील हरकतें करने पहुंचा था। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी युवक ऐसी हरकतें कर चुका है, और सीसीटीवी कैमरों में भी उसकी करतूतें कैद हो चुकी हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक को पकड़ने के बाद भीड़ ने उसके हाथ-पांव बांधकर खंभे से बांध दिया, और पुलिस मौके पर मौजूद होने के बावजूद मूकदर्शक बनी रही। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग पुलिस की निष्क्रियता को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

स्थानीय लोगों में गुस्सा

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के रवैये की भी निंदा हो रही है।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें