कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी
बरेली/मीरगंज। सावन का महीना शुरू होते ही भोलेनाथ के भक्तों की पवित्र कांवड़ यात्रा पूरे जोश और श्रद्धा के साथ शुरू हो चुकी है। श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा पर निकलते हैं और मीरगंज से होकर गुजरते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए तहसील प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ मुस्तैद हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस बार खास तैयारियां की हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में कांवड़ियों को तुरंत और बेहतर इलाज मिल सके।
रामपुर जनपद से बरेली सीमा पर प्रवेश करने पर स्वास्थ्य टीम तैनात है। जो मीरगंज तहसील प्रशासन द्वारा बनाया गया कांवड़ शिविर में तैनात की गई हैं। वहां स्वास्थ्य कर्मीयो की ड्यूटी लगाई गई।
एक टिप्पणी भेजें