News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

ट्रांसफार्मर में लगी आग, ढाई घंटे अंधेरे में डूबा सीबीगंज, न फोन उठा, न मदद पहुंची

ट्रांसफार्मर में लगी आग, ढाई घंटे अंधेरे में डूबा सीबीगंज, न फोन उठा, न मदद पहुंची


बरेली। सावन माह की शुरुआत में ही बिजली व्यवस्था ने दम तोड़ दिया। रविवार तड़के पस्तौर रोड स्थित आरआर फैक्ट्री के सामने लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे पूरे सीबीगंज कस्बे की विद्युत आपूर्ति ढाई घंटे तक ठप रही। ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना देने के लिए क्षेत्रवासियों ने लोहिया बिहार स्थित उपकेंद्र पर कई बार फोन लगाए लेकिन एसएसओ का फोन नही उठा। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने जेई रविंद्र कुमार और एसडीओ अभिषेक कपासिया को भी लगातार फोन लगाए लेकिन इनमें से भी किसी ने फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझा। थक-हारकर लोग लोहिया बिहार स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंचे तो वहां का नजारा और चौंकाने वाला नजर आया। रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसएसओ शिवम मेंन गेट पर ताला मारकर सोते हुए मिले। इस लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर का पूरा एलटी बॉक्स जलकर राख हो गया। बताया गया कि विद्युत उपकेंद्र पर रात में केवल एसएसओ और एक दिव्यांग लाइन पुली मानसिंह ही तैनात रहते हैं, जिनका एक हाथ कंधे से कटा हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही मानसिंह ने फुर्ती दिखाई और जलते ट्रांसफार्मर की लाइन काटकर सीबीगंज कस्बे की आपूर्ति चालू कराई। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि विद्युत विभाग की वर्टिकल व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। न समय पर कोई जिम्मेदार मौजूद रहता है, न ही इमरजेंसी में कोई कार्रवाई होती है। सावन जैसे संवेदनशील महीने में भी बिजली विभाग की यह लापरवाही लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें