शिवभक्तों की सेवा में मीरगंज प्रशासन मुस्तैद, धनेली बॉर्डर पर भंडारे का आयोजन
बरेली (मीरगंज)।श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मीरगंज तहसील प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर भोजन, पेयजल, विश्राम व चिकित्सा सुविधाओं तक का व्यापक इंतजाम किया है।
रामपुर बॉर्डर पर धनेली में शुरू हुआ भंडारा
रविवार को जिले की सीमा से लगे रामपुर बॉर्डर स्थित धनेली गांव में तहसील प्रशासन की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शिवभक्तों की सेवा को समर्पित इस आयोजन का शुभारंभ उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि श्रावण मास में बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने क्षेत्रों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लौटते हैं। उनकी यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुलभ बनाने के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार और सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
भोजन, स्वास्थ्य और विश्राम का समुचित प्रबंध
भंडारे में शिवभक्तों के लिए स्वादिष्ट प्रसाद, ठंडा पेयजल, आराम करने की जगह, शौचालय, और प्राथमिक चिकित्सा जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता ने बताया कि यह सेवा शिवभक्तों की यात्रा को कठिनाई रहित बनाने के लिए की जा रही है, ताकि कोई भी श्रद्धालु असुविधा का सामना न करे।
इस मौके पर तहसीलदार आशीष कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार समेत तहसील के कई अधिकारी और कर्मचारी भी सेवा में लगे दिखाई दिए।
“तहसील प्रशासन द्वारा शिव भक्तों एवं कांवड़ यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद, पेयजल, चिकित्सा एवं विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई गई। यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा, उनकी यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से की गई।”
— तृप्ति गुप्ता, उपजिलाधिकारी मीरगंज
एक टिप्पणी भेजें