Bareilly: नौकरी, मकान और शादी का लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, एक आरोपी गिरफ्तार
बरेली। फरीदपुर कस्बे में धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। मऊ जिले का रहने वाला एक युवक स्थानीय मोहल्ले में किराए पर मकान लेकर हिंदू परिवारों को गुमराह कर ईसाई धर्म में परिवर्तन करा रहा था। आरोपी द्वारा रविवार को आयोजित एक प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले का खुलासा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
किराए के मकान में चल रहा था धर्मांतरण का खेल
जानकारी के मुताबिक, मऊ निवासी मिशनरी लाल जी फरीदपुर के मोहल्ला फर्रुखपुर में किराए पर मकान लेकर अपनी टीम के साथ हर रविवार को 10 बजे से 1 बजे तक प्रार्थना सभा करता था। आरोप है कि सभा में आने वाले लोगों को रोजगार, मकान, मुफ्त इलाज और शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता था।
जल पिलाकर कहा—“अब आप ईसाई बन चुके हैं”
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। रविवार को वह अपनी टीम के साथ उस मकान पर पहुंचे और प्रार्थना सभा में शामिल हो गए। कुछ देर बाद पादरी ने सभी को जल पिलाया और कहा, “अब आप सभी लोग ईसाई बन चुके हैं, आपका कल्याण ईसा मसीह करेंगे।”
पुलिस ने आरोपी को मौके से दबोचा
घटना की सूचना तत्काल फरीदपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके पास से धार्मिक पुस्तकें और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उत्तर प्रदेश धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विदेशी फंडिंग की भी आशंका
शिकायतकर्ता का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क में विदेशी फंडिंग की भी भूमिका हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आर्थिक स्रोतों और अन्य संपर्कों की भी जांच कर रही है।
यदि आपके आस-पास कोई व्यक्ति लालच या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा है, तो उसकी जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन या पुलिस को दें।
एक टिप्पणी भेजें