Bareilly: इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘जय श्रीराम’ न कहने पर छात्रों से मारपीट, छह नामजद समेत 16 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी स्थित एएनए इंजीनियरिंग कॉलेज में धार्मिक नारा न लगाने और एक छात्रा से बात करने के शक के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। बरेली निवासी छात्रों ने रामपुर से आए तीन छात्रों को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना कॉलेज के गेट पर सीसीटीवी में कैद हो गई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने छह नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
छात्रा से बातचीत पर हुआ विवाद, फिर बढ़ा मामला
रामपुर के दुर्गनगला गांव निवासी फैसल, अरकान और कमल दिवाकर एएनए कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के तीसरे वर्ष के छात्र हैं। फैसल की एक छात्रा से बातचीत को लेकर बरेली निवासी छात्र नितिन से तनातनी चल रही थी। फैसल की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन ने दोनों को समझाकर शांत रहने की हिदायत दी थी, लेकिन शुक्रवार को नितिन ने फैसल को फोन कर गाली-गलौज शुरू कर दी।
धार्मिक नारा लगाने का दबाव, फिर जानलेवा हमला
फैसल का आरोप है कि नितिन ने उसे कॉलेज में ‘जय श्रीराम’ बोलने का दबाव बनाया, जिसका विरोध करने पर विवाद और बढ़ गया। शनिवार को कॉलेज से छुट्टी के बाद फैसल और उसके दोनों साथी बाहर निकले तो कॉलेज गेट पर नितिन और उसके 15 साथी पहले से घात लगाए बैठे थे। सभी ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से तीनों छात्रों को बेरहमी से पीटा।
पुलिस पर पक्षपात का आरोप, एसएसपी के दखल पर केस दर्ज
घटना की जानकारी फैसल ने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. विनीता राज को दी, लेकिन उन्होंने कथित रूप से अनदेखी कर दी। हमले के बाद तीनों छात्र मरणासन्न स्थिति में बेसुध पड़े रहे। होश आने पर फैसल ने परिजनों को सूचना दी। अधिवक्ता भाई मोहम्मद आरिफ की मदद से यूपी 112 की पुलिस ने घायलों को थाने पहुंचाया।
अधिवक्ता आरिफ ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने लापरवाही बरती और रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य से की गई शिकायत पर थाने में नितिन, विकेश, अमन राठौर, अमन त्यागी, चंद्रशेखर और नितिन के भाई समेत 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
एक टिप्पणी भेजें