Bareilly: लिलौर झील बनेगी पर्यटन स्थल, डीएम ने दिए सौंदर्यीकरण के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि झील की गहराई हर स्थान पर एक समान नहीं है, जिससे भविष्य में बोटिंग जैसी गतिविधियों को संचालित करने में बाधा आ सकती है। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि झील की समुचित लेवलिंग कराई जाए ताकि जल में नाव संचालन आसानी से हो सके।
झील के चारों ओर साफ-सफाई बनाए रखने, जल में गंदगी न फैलने देने और सालभर जलस्तर को स्थिर बनाए रखने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि झील में ऐसा जल स्रोत विकसित किया जाए, जिससे वर्ष भर पानी उपलब्ध रहे और झील सूखने न पाए।
उन्होंने बिजली विभाग को विशेष तौर पर हिदायत दी कि झील के किनारे किसी भी तरह का निर्माण या कार्य करने से पहले बैरिकेडिंग की जाए, जिससे मवेशी और राहगीर किसी प्रकार की दुर्घटना के शिकार न हों। डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि लिलौर झील को इस रूप में विकसित किया जाए कि यह बरेली जिले का एक नया और आकर्षक पर्यटन स्थल बन सके, जहां लोग दूर-दराज़ से घूमने आएं। साथ ही, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ सकें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम आंवला विदुषी सिंह, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, डीसी मनरेगा हबीब अंसारी सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें