Bareilly: श्रावण मास के पहले रविवार को कांवड़ियों की सेवा में जुटा बरेली प्रशासन
बरेली। श्रावण मास के पहले रविवार को बरेली के आंवला क्षेत्र स्थित नितोई गांव और रामगंगा घाट पर भक्ति और सेवा का संगम देखने को मिला। यहां जनपद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कांवड़ यात्रियों के स्वागत में विशेष सहभागिता निभाई।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने भगवान शिव की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने कांवड़ियों को माल्यार्पण कर प्रसाद वितरित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. डीसी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
कांवड़ियों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें डीएम और एसएसपी समेत सभी अधिकारियों ने अपने हाथों से प्रसाद परोसा। श्रद्धालुओं ने प्रशासन के इस सेवा भाव की सराहना की।
डीएम ने बताया कि श्रावण मास के हर रविवार और सोमवार को कांवड़ियों के लिए विशेष भंडारे की व्यवस्था रहेगी, जिसमें भोजन, जलपान और विश्राम की पूरी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार, काशी और प्रयागराज जैसे तीर्थों से जल लाकर अर्पित करने वाले भक्तों को अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है।
यह आयोजन केवल धार्मिक परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, प्रशासनिक सेवा भावना और जनसहभागिता का भी प्रतीक बना। कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद हजारों शिवभक्तों ने इस आस्था और सेवा के संगम को साक्षात अनुभव किया।
एक टिप्पणी भेजें