Bareilly: खौलती चाशनी में गिरकर मजदूर की मौत, भाजपा पार्षद के भाई पर मुकदमा दर्ज
बरेली। किला थाना क्षेत्र के गढ़ी इलाके में शनिवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय मजदूर सुनील की मौत हो गई। वह रामप्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू की पेठा फैक्ट्री में काम कर रहा था, जहां खौलती चाशनी की कड़ाही में गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिला अस्पताल में तीन घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
हादसे की वजह: लापरवाही या नशे की हालत?
फैक्ट्री भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता के भाई रामप्रकाश गुप्ता द्वारा संचालित की जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि सुरक्षा मानकों के अभाव के कारण हादसा हुआ। वहीं पार्षद चंद्रप्रकाश ने इसे एक “दुर्भाग्यपूर्ण इत्तफाक” बताया और मृतक को नशे की हालत में बताया।
परिजनों का आरोप: छापेमारी के दौरान भागते वक्त गिरा
मृतक की मां हेमवती ने दावा किया कि फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गई और इसी दौरान सुनील फिसलकर चाशनी में गिर गया। उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में बिना सुरक्षा इंतज़ाम के काम कराया जा रहा था।
पुलिस कार्रवाई और जांच
परिजनों की तहरीर पर किला थाना पुलिस ने रामप्रकाश गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, शुरुआती जांच में हादसे की वजह “मजदूर की असावधानी” मानी जा रही है।
अवैध फैक्ट्रियों पर उठे सवाल
इस घटना ने शहर में संचालित अवैध या असुरक्षित फैक्ट्रियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल में जुटे लोगों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें