अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों की आत्मा की शन्ति के लिए सपा नेताओं ने की प्रार्थना
जागेश्वर न्यूज़ नेटवर्क
बरेली। सपा कार्यालय पर गुजरात के अहमदाबाद में हुई वीभत्स एवं दर्दनाक विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए मृतकों की आत्मा की शांति हेतु शुक्रवार को सपा कार्यालय पर देर शाम प्रार्थना की गई।
इस दौरान सपा नेताओं ने महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अगुवाई में मोमबत्ती जलाकर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं तथा श्रद्धांजलि अर्पित कीं।
इस मौके पर कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग पटेल ने मृतकों को श्रद्धांजलि देतें हुए कहा कि अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना दिल दहलाने वाली है, दुःख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी की गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है।
इस कड़ी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा अहमदाबाद, गुजरात में हुआ विमान हादसा बेहद दुःखद एवं पीड़ादायक है। दुर्घटना प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिजनों के प्रति महानगर समाजवादी पार्टी, बरेली व मेरी गहरी संवेदनाएं।
हम सभी ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, शहर विधानसभा प्रत्याशी रहें राजेश अग्रवाल, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, राम प्रकाश यादव, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, महानगर सचिव मों. वसीम, नाज़िम कुरैशी, अशोक यादव, राशिद पठान, रमन मनार, भूपेंद्र सिंह, राशिद खान, मिथुन कुमार, बबलू सिंह आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें