जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, चाकू और डंडा बरामद
बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नाजायज चाकू और एक डंडा बरामद किया गया है। दोनों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 जून को शक्ति डे के भांजे आलोक सक्सेना पर जानलेवा हमला किया गया था। इस संबंध में अगले दिन 3 जून को प्रेमनगर थाने में मुकदमा संख्या 202/25 धारा 109/351(2) बीएनएस के तहत लवकुश श्रीवास्तव व जतिन प्रभाकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम ने मंगलवार को आरपीएफ बैरिक के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने आलोक सक्सेना को आपसी रंजिश के चलते मारा था। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमे में बीएनएस की धारा 3(5) एवं 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर दी है।
पुलिस ने लवकुश श्रीवास्तव पुत्र जितेन्द्र कुमार, निवासी – हार्टमैन, थाना प्रेमनगर व जतिन प्रभाकर पुत्र सूरज कुमार, निवासी बानखाना चौराहा, थाना प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया है।
उनके पास से एक नाजायज चाकू और एक डंडा बरामद किया गया है।
प्रेमनगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण हेतु यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें