पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बरेली। थाना शीशगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी के एक ट्रैक्टर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रैक्टर को फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ बेचने की फिराक में था। बरामद ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का लाल रंग का मॉडल डीआई 575 है, जिस पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 25 एएच 0213 अंकित पाया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी रामरतन पुत्र ओमकार निवासी परशुरामपुर थाना शीशगढ़, उम्र करीब 32 वर्ष, को पुलिस टीम ने परशुरामपुर नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने मौसा सोमपाल पुत्र सोहनलाल निवासी लखीमपुर, थाना खजुरिया, जनपद रामपुर के साथ मिलकर यह ट्रैक्टर चोरी किया था।
चोरी के इस ट्रैक्टर को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में बेचने की योजना थी। ट्रैक्टर पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच जब ई-प्लान एप के माध्यम से की गई, तो पता चला कि वह नंबर नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव लाडपुर उस्मानपुर निवासी इश्तियाक मौहम्मद के नाम रजिस्टर्ड है और मूल ट्रैक्टर फिलहाल उसी के पास सुरक्षित है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शीशगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया है और साथी अभियुक्त सोमपाल की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है और अन्य संभावित कड़ियों को खंगाला जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें