विश्व पर्यावरण दिवस पर इज्जतनगर मंडल में चला स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान
बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में इस अभियान को व्यापक रूप दिया गया, जिसमें रेलवे कर्मियों, आरपीएफ जवानों, स्काउट-गाइड, एनजीओ ‘गो ग्रीन गो क्लीन’ के सदस्य, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी की।
अभियान के अंतर्गत लालकुआं, काठगोदाम, कासगंज सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों, पार्कों और रेलवे ट्रैकों की साफ-सफाई की गई। इस दौरान लोगों को गंदगी से होने वाले दुष्परिणामों तथा स्वच्छता से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई। यात्रियों और आमजन को साफ-सफाई बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान पर प्रकाश डाला गया और लोगों को जूट बैग के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, रेलवे कोचों और स्टेशनों पर जैव शौचालयों को स्वच्छ रखने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल रेलवे परिसर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि बच्चों, यात्रियों और आम नागरिकों में प्लास्टिक मुक्त वातावरण, स्वच्छता संस्कृति और पर्यावरणीय संतुलन के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। इज्जतनगर मंडल की यह पहल समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में एक महत्त्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। मंडल द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें