News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

युगवीणा लाइब्रेरी में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य समापन

युगवीणा लाइब्रेरी में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य समापन


बरेली।
युगवीणा लाइब्रेरी स्थित यामिनी आर्ट गैलरी में आयोजित तीन दिवसीय सामूहिक राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन आज सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सबीन अहसन, मो. कलीमुद्दीन एवं डॉ. अमीन मुराद रहे, जिन्होंने प्रदर्शनी की कलात्मक उत्कृष्टता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस भव्य चित्रकला प्रदर्शनी में देश के सात राज्यों से आए कलाकारों की कुल 70 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं। डॉ. अनु महाजन एवं जसप्रीत मोहन की पेंटिंग्स विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रहीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रमुख कलाकारों में डॉ. रागिनी मिश्रा, वैष्णवी शर्मा, निर्दोष कुमार, दीक्षा, रुचि दिवाकर, अनमोल शंखधार, चरितार्थ, रोशनी, प्रियंका शर्मा, विराट भारद्वाज, श्रेय भारद्वाज, एम. एस. फराज एवं रूकसार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

समारोह में उपस्थित व्यक्तियों में मयंक शुक्ला, परवेज यार खान, सलमान शम्सी, शिरोज कुरैशी, रजत मिश्रा, तनु अग्रवाल एवं गरिमा सिंह का नाम उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष परमानंद, उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण तथा संस्थापक उमेश चंद्र ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को और भी बड़े स्तर पर करने की योजना की जानकारी दी।

तीन दिन तक चली इस प्रदर्शनी ने बरेली के सांस्कृतिक परिदृश्य में कला की एक जीवंत झलक प्रस्तुत की, जिसने न केवल शहरवासियों को देशभर की विविध कला शैलियों से रूबरू कराया, बल्कि उभरते कलाकारों को एक राष्ट्रीय मंच भी प्रदान किया।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें