सब्जी बेचकर परिवार पालने वाले सुनील की जान ले गई सिल्ट की ट्राली फरार ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया हादसे में प्रयुक्त ट्रैक्टर और ट्राली
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही और ठेकेदार की गैरजिम्मेदारी एक मेहनतकश सब्जी विक्रेता की जान ले गई। 22 मई को सफाई के दौरान ट्राली में भरी सिल्ट एक झाड़ियों में सो रहे व्यक्ति पर पलट गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। अब इस मामले में फरार चल रहा ट्रैक्टर चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर व ट्राली को भी बरामद कर लिया गया है।
45 वर्षीय सुनील कुमार प्रजापति, निवासी नवादा शेखान, दिनभर सब्जी बेचने के बाद शाम करीब 4 बजे अपने घर के पास झाड़ियों की छांव में आराम कर रहे थे। तभी नगर निगम के ठेके पर सफाई कार्य करवा रहे ठेकेदार नईम शास्त्री के ट्रैक्टर ने लापरवाही से बिना देखे ही सिल्ट से भरी ट्राली पलट दी।
भारी मलबे के नीचे दबने और दम घुटने से सुनील की मौत हो गई।
घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार दोनों फरार हो गए।
कानूनी कार्यवाही का क्रम
मृतक के पिता गिरवर सिंह की तहरीर पर थाना बारादरी में मु0अ0सं0 521/25 धारा 106 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में साक्ष्यों और परिस्थितियों के आधार पर धारा 105 व 61(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गई।
25 मई को पुलिस ने ठेकेदार नईम शास्त्री उर्फ नईमउद्दीन, निवासी मोहल्ला फकीरान, इस्लामनगर, बदायूं को गिरफ्तार कर लिया था।
19 जून को फरार ट्रैक्टर चालक शिवपाल पुत्र मेवाराम, निवासी आसपुर प्रीतमराय, थाना भोजीपुरा को दबोचा गया।
उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर स्वराज 744 एफई (UP 22 N 6630) मय ट्राली बरामद की गई।
आरोपी का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में शिवपाल ने बताया कि वह एनीजेनी सर्विसेज के तहत ठेकेदार नईम शास्त्री के लिए ट्रैक्टर चलाता था। हादसे वाले दिन सतीपुर मोहल्ले से सिल्ट उठाकर कब्रिस्तान के सामने खाली मैदान में गिराने का काम कर रहा था।
"मैंने बिना देखे ही ट्राली पलट दी थी। तभी एक लड़का चिल्लाया – 'दब गया, दब गया'। मैं और ठेकेदार नईम नीचे उतरे तो देखा, सिल्ट के नीचे किसी के पैर दिख रहे थे। डर के मारे हम लोग ट्रैक्टर लेकर भाग निकले," – आरोपी शिवपाल।
उसने यह भी बताया कि फरारी के दौरान उसने ट्रैक्टर को अपने घर न ले जाकर रिश्तेदार के यहां छिपा दिया था। यह ट्रैक्टर उसने करीब 15 महीने पहले छोटेलाल पुत्र प्रेमी, निवासी धंघोरा पिपरिया से खरीदा था।
एक टिप्पणी भेजें