बरेली में बड़ा हादसा: बारिश में कच्चा मकान ढहा, दंपती समेत 8 लोग मलबे में दबकर घायल
बरेली। जिले के आंवला थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव भीमलौर में तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे में दंपती समेत एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।
रात 12 बजे तेज बारिश के बीच गिरा मकान, परिवार के ऊपर टूटा कहर
गांव भीमलौर निवासी चंद्रपाल (50 वर्ष) अपने पूरे परिवार के साथ कच्चे मकान में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे लगातार हो रही तेज बारिश के चलते मकान अचानक गिर गया। जोरदार आवाज और परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और बचाव में जुट गए।
पुलिस और ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर चौकी और थाना आंवला की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को पहले CHC (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीओ आंवला बोले — खतरे से बाहर हैं सभी घायल
सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोग फिलहाल खतरे से बाहर हैं। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है। प्रशासन की ओर से राहत और मदद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
घायलों की सूची
1. भोजराम पुत्र ढाकनलाल (55 वर्ष)
2. चंद्रपाल पुत्र ढाकनलाल (50 वर्ष)
3. सुनीता पत्नी चंद्रपाल (45 वर्ष)
4. रवि पुत्र चंद्रपाल (15 वर्ष)
5. बलवीर पुत्र चंद्रपाल (10 वर्ष)
6. मंजू पुत्री चंद्रपाल (9 वर्ष)
7. ज्योति पुत्री चंद्रपाल (8 वर्ष)
8. संजीव पुत्र चंद्रपाल (2 वर्ष)
गांव में दहशत, प्रशासन से मदद की मांग
हादसे के बाद गांव भीमलौर में डर और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई परिवार अभी भी कच्चे मकानों में रह रहे हैं, जो लगातार बारिश के चलते खतरे में हैं। लोगों ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और सुरक्षित आश्रय स्थल की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें